रांची, नवम्बर 26 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में अवैध कोयला कारोबार का आरोप लगाकर राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध कोयला कारोबार फल-फूल रहा है और इसकी जड़ें प्रशासनिक तंत्र तक फैली हैं। इस मामले पर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उच्चस्तरीय जांच की मांग की। नेता प्रतिपक्ष मरांडी ने दावा किया कि पहले कोयला चोर चोरी कर पुलिस-प्रशासन को कमीशन देते थे, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। अब, उनके अनुसार कोल माफिया और पुलिस प्रशासन साझेदारी में काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि धनबाद जिले में तैनात कुछ शीर्ष पुलिस अधिकारी सीधे इस कारोबार को संचालित कर रहे हैं। निरसा, बाघमारा...