पटना, दिसम्बर 1 -- अनीसाबाद पुलिस कॉलोनी के पास जलापूर्ति पाइप लाइन फटने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गयी है। यहां पर वाहनों का दबाव अधिक होने से पिछले दो दिनों से जाम की स्थिति बन रही है। हालांकि जहां से पानी का रिसाव हो रहा है, उसे घेर दिया गया है। लेकिन, यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने में परेशानी हो रही है। यातायात पुलिस की ओर से नगर निगम को पत्र लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि इसके कारण वहां तैनात पुलिसकर्मी जाम हटाने में समर्थ नहीं हो पा रहे हैं। यातायात पुलिस का कहना है कि पानी के रिसाव होने के कारण यहां काफी गड्ढा हो गया है। इस मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों को दुघर्टनग्रस्त होने की आंशका है। इसकी सूचना पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को भी दी गई है ताकि उसे मरम्मत करा सकें। अनीसाबाद की पुलिस कॉलोनी गेट नंबर -2 के पास हर रोज ...