कोडरमा, सितम्बर 7 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। लगातार हो रही चोरी की घटना से लोगों का कहना है कि पुलिस के हाथ से तिलैया निकलता जा रहा है। यहां के व्यवसायी से लेकर स्थानीय लोग सुरक्षा के ख्याल से सहमे हैं। ताजा मामला झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ स्थित झलपो मोहल्ले का है, जहां शुक्रवार की रात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाते हुए नगदी और कीमती जेवरात समेत अन्य सामान की चोरी कर ली। चोरी की घटना रीना देवी, नंदू कुमार, गिरजा मसोमात और सुनील दास के घरों में हुई। शनिवार सुबह जब लोगों की नींद खुली तो चोरी का पता चला। इसके बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर तिलैया थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा ...