संभल, जून 8 -- रजपुरा थाना क्षेत्र के हैमदपुर गांव में 28 मई को इंटर की छात्रा का शव उसके घर के कमरे में फांसी पर लटका मिला था। पिता ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को मृतिका के परिजन व अन्य लोगों से पूछताछ के दौरान महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगे हैं, पुलिस उन पर काम कर रही है। उम्मीद है जल्द वारदात का खुलासा हो सकता है। थानाक्षेत्र के हैमदपुर गांव निवासी चंद्रकेश की 18वर्षीय बेटी मंजू का शव 28 मई को उसके घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। परिजनों ने हत्या कर शव फंदे पर लटकाने और घर में रखी नकदी व जेवर ले जाने का आरोप लगाया था। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस ने मृतिका के पिता चंद्रकेश की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने वारदात के खुलासे के लिए ...