पीलीभीत, अप्रैल 1 -- चेन लूटने वाले आरोपी दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ नहीं लगे। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने कई जगह छापेमारी की, मगर सफलता नहीं मिली। पीड़िता के पुत्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सोमवार देर शाम अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना दूसरे दिन भी चर्चा में बनी रही। क्षेत्र के गांव अलियापुर निवासी सेवानिवृत्त फौजी शिवराज सिंह का परिवार पीलीभीत-बीसलपुर हाईवे किनारे पिछले दस सालों से रहता है। सोमवार को दोपहर में शिवराज की पत्नी ऊषा देवी घर के बाहर बैठीं थी। तभी दो युवक एक बाइक से आए। एक युवक ने बाइक से उतरकर पानी मांगा। जिस पर ऊषा देवी ने घर के बाहर लगे नल की ओर इशारा कर दिया। इसी दौरान युवक मौका देखकर उनके गले से सोने की चेन लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी युवक ने उनका हाथ मरोड़ दिया और चेन लूटकर भाग गया। घटना ...