संवाददाता, अक्टूबर 14 -- यूपी के मेरठ में सोमवार को एनकाउंटर में पुलिस के हाथों मारे गए बच्चियों के हैवान का शव लेने से उसके अपने पिता ने मना कर दिया। पिता रहीसुद्दीन का कहना है कि उन्होंने शहजाद को कई बार समझाया था, लेकिन वो नहीं माना था। शहजाद पिस्टल दिखाकर धमकी देता था। एक बार शहजाद ने उन्हें चारा काटने की मशीन पर फेंक दिया था। 10 साल से क्राइम कर रहा था। अब बेटे की डेड बॉडी भी नहीं चाहिए। रहीसुद्दीन ने कहा कि पुलिस से शव ले जाने से इंकार कर दिया है। पुलिस ही लावारिस में दफन कराएगी। हालांकि बाद में शहजाद का शव उसके परिजनों के सुपुर्द कराया गया और दफीना गांव में कराया गया। बच्चियों को शिकार बनाने वाला हिस्ट्रीशीटर शहजाद काफी खूंखार था। अपने पिता रहीसुद्दीन और परिजनों को भी वह पिस्टल दिखाकर हत्या करने की धमकी देता था। यही कारण है कि सोमव...