शामली, अगस्त 7 -- एक बच्चे की मां की ममता के आगे पुलिस प्रशासन को तमाम प्रयास कर आखिकार उसके एक साल के बेटे को वापस दिलाना पड़ा है।कथित तौर पर गोद दिये गये बेटे को वापस लेने की जिद के आगे परिवार व पुलिस को वापस लाने पर मजबूर कर दिया। दो दिन पूर्व ही महिला ने अपने पति पर उसके बेटे को बेचने का आरोप लगाकर पुलिस प्रशासन पर भी उसकी सुनवाई नहीं करने के गंभीर आरोप लगाये थे। जलालाबाद की महिला नाजमा पत्नी गुलजार ने थाना भवन थाने में शिकायती पत्र देते हुए अपने पति पर उसके एक साल के बेटे को बेचने का आरोप लगाया था पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की जांच सामने आया था जिसमें थाना प्रभारी बिजेन्द्र रावत ने पूरी जानकारी देकर था बताया कि महिला के परिजनों द्वारा अपने बेटे को कैराना रिश्तेदारी में बकायदा स्टांप कर गोद दिया गया है। मारपीट के चलते महिला द्व...