आजमगढ़, मई 10 -- मिल्कीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को खैरूद्दीनपुर बाजार और पवई बाजार में लगने वाला गाजी मियां का मेला पुलिस के हस्तक्षेप से रद्द किया गया। दोनों स्थानों पर सुबह से ही जायरीन एकत्र हो रहे थे। खैरूद्दीनपुर में झंडा भी गाड़ दिया गया था। यह मेला जौनपुर जिले के खेतासराय बाजार से आजमगढ़ जिले के सरायपुल, पवई और अंबेडकर नगर जिले के सुरहूरपुर होते हुए बहराइच में सालार मसूद गाजी के दरगाह तक जाता था। मेला 15 मई से 15 जून तक एक माह तक चलता है। प्रशासन ने इस मेले पर पहले से ही रोक लगा दी है। भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रानू प्रताप राजभर ने लगभग दो माह पूर्व एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने पवई बाजार, खैरूद्दीनपुर और अन्य स्थानों पर सैयद सालार मसूद गाजी मियां के लगने वाले मेले पर रोक लगाए ...