बागेश्वर, दिसम्बर 14 -- पुलिस में तैनात हवलदार पुष्कर नाथ गोस्वामी का पुत्र आकाश गोस्वामी सेना में लेफ्टिनेंट बन गया है। देहरादून में आयोजित पासिंग परेड में उन्हें सेना में यह जिम्मेदारी मिली है। इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के व पुलिस परिवार ने आकाश के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि इससे बागेश्वर पुलिस का भी सिर ऊंचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...