मुरादाबाद, मई 15 -- मुरादाबाद। मझोला थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाश आजाद और मोहम्मद सजर को वाहन चोरी और नशे के सामान की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद वाहन चोरी और नशे के सामान की तस्करी करना शुरू कर दिए। गुरुवार सुबह मझोला पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता ने गुरुवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर दो बदमाशों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। एसपी सिटी ने बताया कि मझोला एसएचओ आरपी शर्मा और एसआई प्रबोध कुमार व शिवम पवार की टीम ने गुरुवार तड़के चेकिंग के दौरान मझोला के गागन वाली मैनाठेर निवासी आजाद और पाकबड़ा के गांव करनपुर निवासी मोहम्मद सजर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चोर...