महाराजगंज, जुलाई 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बीते कुछ माह से सिसवा नगर में हो रही बाइक चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए लगातार प्रयास कर रही कोठीभार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। नगर के गांधी नगर अमडीहा स्थित निचलौल टैक्सी स्टैंड के पीछे नहर पुलिया के पास से एक शातिर बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोठीभार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नगर में पिछले कुछ माह से हो रही बाइक चोरी की घटनाओं के रोकथाम के लिए सिसवा चौकी इंचार्ज उमाकांत सरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी। मंगलवार को रात करीब 11 बजे पुलिस टीम सिसवा नगर पालिका क्षेत्र के गांधी नगर अमडीहा वार्ड स्थित निचलौल टैक्सी स्टैंड ...