जमुई, नवम्बर 17 -- झाझा, निज संवाददाता शराब के नशे ने लक्ष्मीपुर थाना के एक पचास हजार के इनामी आरोपी को झाझा पुलिस की हिरासत में पहुंचा दिया। बताया जाता है कि लक्ष्मीपुर थाना के सिंधिया गांव का रहने वाला रामधनी तुरी नामक 50 हजारी इनामी लक्ष्मीपुर थाना के अपहरण संबंधी कांड सं.213/10 का आरोपी है जो बीते कई सालों से पुलिस को चकमा देते आ रहा था। इस बीच शनिवार को शराबियों की नकेल कसने को निकली झाझा पुलिस ने शराब सेवन के आरोप में गुप्त सूचना पर पहले झाझा थाना के काबर पास हो हल्ला करते बटिया के गंधर गांव के संजय यादव को गिरफ्त में लिया। उसी दौरान उसे बोड़वा चौक पर एक अन्य शख्स के शराब के नशे में होने की जानकारी मिली। झाझा के थानाध्यक्ष संजय कुमार के निर्देश परएएसआई चंदन कुमार पुलिस बल संग पहुंचे तो वहां पुलिस के हत्थे चढ़ा रामधनी तुरी लक्ष्मीपुर थ...