मोतिहारी, दिसम्बर 2 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। जानलेवा हमला कर घायल करने के बाद रूपये लूटने के मामले में पिछले साढ़े चार वर्षो से पुलिस को चकमा दे रहा आरोपित आखिरकार मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पकड़ा गया आरोपित चिरैया थाना क्षेत्र के दिपही ग्राम का निवासी लालबाबू कुशवाहा बताया गया है। पुलिस के अनुसार, घोड़ासहन थाना क्षेत्र के गिधौना ग्राम निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को दिये आवेदन में 2021 के 23 अप्रैल की रात महुआही मुर्शिदाबाद ग्राम में 8-10 सहयोगियों के साथ उसे तथा उसके पुत्र को घेर कर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल करने तथा पास में रखे 50 हजार रूपये,गले का सोने का चैन व सात मोबाईल छीन लेने का आरोप लगाया गया था। पुलिस के द्वारा गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासतमें भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...