रुडकी, मार्च 7 -- घर पर आई महिला रिश्तेदार को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने के मुकदमे में फरार चल रहे दो आरोपियों को गुरूवार रात को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। संघीपुर, लक्सर के साहिब की ससुराल झबरेड़ा थाना क्षेत्र में है। पिछले दिनों उसके साले का परिवार उसके घर आया था। आरोप है कि यहां साहिब ने शाम को खाना खिलाने के बाद सलहज को जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसने सलहज से दुष्कर्म किया। साथ ही उसने गांव के मेहरुदीन की मदद से उसकी अश्लील विडियो व फोटो भी मोबाइल में बना ली। बाद में उसने फोटो और वीडियो अपने ममेरे भाई सैयाद निवासी घोसीपुरा पथरी को दे दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...