आगरा, मई 11 -- थाना किरावली पुलिस ने आठ किलो गांजा बरामद किया है। दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दिल्ली से गांजा लाकर यहां ऊंचे दामों पर बेचते थे। बता दें कि पुलिस को जानकारी मिली कि हाइवे किनारे लेदर पार्क के प्रवेश द्वार के पास गांजा सप्लाई करने वाले दो युवक खड़े हुए हैं। पुलिस ने दोनों युवकों को धर दबोचा। उनसे आठ किलो गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए युवकों ने बताया कि वे दिल्ली से सस्ते दामों पर गांजा खरीदते थे और किरावली-अछनेरा के इलाकों में अच्छे दामों पर बेचते थे। पुलिस ने नशारत पुत्र सलामत निवासी नगर सीकरी चार हिस्सा, (फतेहपुर सीकरी) व शाकिर पुत्र शब्बीर निवासी नगर सीकरी चार हिस्सा (फतेहपुर सीकरी) को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान थाना प्रभारी केवल सिंह, धर्मेंद्र, कपिल कुमार, मोहित चौहान, प्रेम चौधरी, प्रवेश कुमार मौजूद रहे। ...