मुरादाबाद, सितम्बर 14 -- गलशहीद और कटघर थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थान से दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शनिवार रात एसओ गलशहीद पवन कुमार व एसआई अमर मलिक की टीम ने मुखबिर की सूचना पर डबल फाटक के पास से असालतपुरा निवासी शाहनवाज उर्फ खुड्डा को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 40 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी शाहनवाज उर्फ खुड्डा शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ गलशहीद, कोतवाली, नागफनी और अमरोहा के डिडौली थाने में चोरी, घोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के 11 मुकदमें दर्ज हैं। इसके अलावा कटघर थाने के एसआई कपिल कुमार ने कर्बला निवासी परवेज को कुन्दरकी रोड बाईपास पर नर्सरी के पीछे से गिरफ्तार किया। उसके पास से 1 किलो 35 ग्राम चरस बरामद की गई है। एसपी सिटी न...