अयोध्या, अक्टूबर 6 -- अयोध्या संवाददाता। नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी के आरोप में अलग-अलग स्थानों से कुल तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। चोरी के अलग-अलग मामलों में पुलिस को इनकी तलाश थी। पकड़े गए युवकों ने पुलिस ने चुराई गाओ दो मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद की है। दर्ज मुकदमों में बरामदगी की धारा बढाकर तीनों का चालान किया है। नगर कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के पठान टोलिया अमानीगंज निवासी फिरोज उर्फ शीबू (25 वर्ष) बहादुरगंज साहबगंज निवासी अनूप उर्फ मयंक यादव (25 वर्ष) तथा इसी मोहल्ला निवासी आशीष उर्फ कल्लू गुप्ता (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आशीष उर्फ कल्लू गुप्ता की देवकाली क्षेत्र से नौ सितंबर को चोरी मोटरसाइकिल के मामले में तलाश थी। जिसमें महराजगंज थाना क्षेत्र के पूरा बाजार निवासी प्रतीक साहू पुत्र संतोष साहू ने 11 सितंबर क...