मुरादाबाद, नवम्बर 15 -- मुरादाबाद। गलशहीद थाना पुलिस ने भूड़े का चौराहा निवासी अनस और एक किशोर को गिरफ्तार कर बाइक चोरी का खुलासा किया है। आरोपी के पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है। एसओ गलशहीद पवन कुमार ने बताया कि असालतपुरा हरी चुग्गो वाली मस्जिद निवासी शाहनवाज ने शनिवार को बाइक चोरी का केस दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि 13 जनवरी नवंबर को उसकी बाइक साढू अराफात लेकर घर गए थे। वह बाइक अपने घर के बाहर खड़ी किए थे। तड़के चार बजे देखा तो वहां से बाइक गायब थी। एसओ ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज से जांच पड़ताल कर आरोपी की पहचान कर ली गई। शनिवार को एसआई प्रदीप सिंह की टीम ने इस मामले में आरोपी अनस और एक किशोर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से शाहनवाज की बाइक बरामद कर ली गई। आरोपी अनस को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दि...