मधेपुरा, जनवरी 4 -- कुमारखंड ,निज संवाददाता। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर भतनी थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात कार्रवाई करते हुए देशी कट्टा के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुसार नव वर्ष 2026 के अवसर पर भतनी थाना क्षेत्र के रौता पंचायत स्थित हरिबोला गांव निवासी रौशन कुमार एवं मनीष कुमार ने हथियार के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो भतनी थाना पुलिस के हाथ लग गयी। वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक के पहचान पर पुलिस जब दूसरे युवक मनीष कुमार के घर पहुंची तो पुलिस को देख वह भाग गया। वहीं छापामारी के दौरान उनके घर से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। मौके पर पुलिस ने मनीष कुमार के पिता संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया।बरामद कट्टा के सम्बन्ध में पूछ ताछ करने पर उन्ह...