मुरादाबाद, जून 29 -- कोतवाली पुलिस ने गलशहीद के असालतपुरा गली नंबर एक निवासी शातिर तस्कर शमी उर्फ भुज्जी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उसके पास से 192 ग्राम चरस बरामद की है। एसएचओ कोतवाली बिजेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार सुबह महिला एसआई सुनीता चौधरी ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी को बुधबाजार चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी शमी उर्फ भुज्जी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी शमी उर्फ भुज्जी शातिर तस्कर है। उसके खिलाफ कोतवाली और गलशहीद थाने में एनडीपीएस एक्ट, जानलेवा हमला, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट के 14 मुकदमें दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...