बांदा, दिसम्बर 24 -- बांदा। तिंदवारी थाने के मिरगहनी गांव में तीन दिन पहले ईंट से कूचकर युवक की हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून से सनी ईंट भी बरामद की है। तिंदवारी थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मिरगहनी गांव में रविवार को शाम दीपू पुत्र योगेंद्र और दुर्विजय सिंह ने शाम को साथ बैठकर शराब पी। शराब पार्टी के दौरान दोनों के बीच आपस में विवाद हो गया। इसी बीच दीपू ने दुर्विजय के सिर में पास में पड़ी ईंट से कई वार कर दिए थे। वह लहूलुहान होकर तड़पने लगा। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। दुर्विजय के पिता चुन्नू की तहरीर पर दीपू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या रिपोर्ट दर्ज की गई थी। तब से आरोपी दीपू फरार चल रहा था।...