बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- पुलिस ने टप्पेबाजी की घटनाओं में फरार चल रहे अपराधी फरीद पुत्र अल्लावक्स निवासी ग्राम बिलासपुर थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर को ग्राम नत्थूगढ़ी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म का चोर है। जिसके द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर क्षेत्र में टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार आरोपी पर 10 मुकदमे दर्ज है। आरोपी के एक साथी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा व 4600 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...