बागपत, दिसम्बर 7 -- पुलिस की साइबर और स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान में छह अंतरराज्यीय साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये ठग लोगों को लुभावने ऑफर देकर धोखाधड़ी करते थे। पुलिस ने इनके पास से ठगी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण, सोने-चांदी के आभूषण, दो लग्जरी गाड़ियां और 5 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि पुलिस को पोर्टल पर ठगी से संबंधित कुल नौ शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिन पर टीम कार्रवाई कर रही थी। इसी क्रम में इन छह अभियुक्तों को पकड़ा गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अनुज निवासी बड़ौत, हिमांशु निवासी गौसपुर थाना सिंघावली अहीर, मोनू निवासी ताहिरपुर सराय दिल्ली, विनीत उर्फ गोलू निवासी सुभानपुर थाना खेकड़ा, अक्षय निवासी भोपा मुजफ्फरनगर और तुषार निवासी डालनवाला देहरादून के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि ...