गया, जुलाई 13 -- साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच गया जी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एक विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार की रात अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपित ऑनलाइन ठगी, फर्जी बैंक कॉल्स, फेक वेबसाइटस, एटीएम कार्ड बदलकर और फर्जी हेल्पलाइन नंबर के जरिये लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते थे। पुलिस ने इनके पास से छह मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, चार फेवीक्विक ट्यूब, एक पेचकस, एक प्लास और एक कार भी जब्त की है। पुलिस अब इनके पूरे नेटवर्क को दबोचने की तैयारी में है। नवादा जिले से पकड़ा गया शातिर गया जी शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दर्ज साइबर ठगी के एक मामले की जांच के क्रम में पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी एटीएम ठगी की मंशा से क्षेत्र में सक्रिय...