वैशाली, अक्टूबर 19 -- जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वैशाली की महुआ विधानसभा सीट से प्रत्याशी तेज प्रताप यादव पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में अंचलाधिकारी ने महुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जा रहा कि वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज हुआ है। जिसमें एक बोलेरो गाड़ी पर पुलिस का लोगो और नीली और लाल रंग की लाइट लगी हुई थी, जो रैली के आगे एस्कॉर्ट करते हुए दिखाई दी। चुनाव प्रचार में पुलिस का लोगो लगी गाड़ी के इस्तेमाल को लेकर मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें 6 अक्टूबर को बिहार चुनाव के ऐलान के बाद ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...