बागपत, जनवरी 6 -- बड़ौत। शबगा गांव में प्लाट को लेकर हुए झगड़े के विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हुए। पुलिस ने दोनो पक्षों के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। छपरौली थाने के दरोगा विकुल कुमार के अनुसार वह कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली की शबगा गांव में एक ही परिवार के लोगों के बीच प्लाट के बंटवारे को लेकर विवाद हो रहा है। सूचना पर विकुल कुमार अपने साथ कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार को लेकर शबगा पहुंच गए, जब वह मौके पर पहुंचे तो दोनो पक्षों के बीच कहासुनी चल रही थी। उन्होंने दोनो पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनो पक्ष उतेजीत हो गए और उनके बीच जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने किसी तरह मामला ...