मुजफ्फर नगर, अगस्त 29 -- बुधवार की रात को मीरापुर रोड पर खाना खाने के बाद रूपये मांगने पर गाडी सवार दबंगों ने होटल मालिक के साथ गाली-गलौज के बाद मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने ही दबंगों ने होटल मालिक को जान से मारने की धमकी दे डाली और पुलिस वाले दबंगों को पकड़ नहीं पाए। पीडित ने कोतवाली पहुंच कर घटना की तहरीर देकर जानमाल सुरक्षा की गुहार लगाई है। गांव गंगधाडी निवासी आदित्य चौहान पुत्र राजबीर सिंह का मीरापुर रोड पर महाराजा नाम से होटल है। बुधवार को स्कार्पियों सवार तीन चार युवक होटल में घुसे। खाना खाने के बाद होटल मालिक ने रूपये मांगे। युवकों ने चार सौ रूपये कम देने की बात कही। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। गाडी सवार युवकों ने गाली-गलौच के बाद होटल मालिक से मारपीट शुरू कर दी। होटल मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना प...