जौनपुर, नवम्बर 25 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत कचगांव राजेपुर में रविवार की शाम को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। मामला सुलझाने पहुंची पुलिस के सामने ही पत्थरबाजी हुई। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष से कुल 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सात को गिरफ्तार कर लिया है। गद्दीपुर निवासी सूरज सोनकर उर्फ गोलू और अनिल सोनकर निवासी राजेपुर मतुला के बीच एक जमीन को लेकर विवाद है। उसी मामले में दोनों पक्ष राजेपुर कचगाव रोड पर रविवार की शाम को आमने सामने हो गए। दोनों एक दूसरे पर ईंट पत्थर चलाने लगे। सूचना पर पहुंचे हल्का प्रभारी जयदीप ने मामले को संभालना चाहा, लेकिन विवाद करने वाले शांत नहीं हुए। मामला बढ़ता देख थाने और फोर्स बुलायी गई। पुलिस ने उन पर कार्रवाई करते हुए मौके से सूरज सोनकर, अजय सोनकर, लल्लन सोनकर, अरव...