मेरठ, जुलाई 14 -- बेगमपुल के पास कैंटोनमेंट अस्पताल के सामने एक स्कूल बस ने सोमवार दोपहर गाजियाबाद के कांवड़ियों को टक्कर मार दी। चार कांवड़िये घायल हो गए और हादसे के बाद गुस्साए कावंड़ियों ने पुलिस के सामने ही बस पर हमला कर दिया। डंडे लेकर बस का शीशा तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस-प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। तुरंत कैंटोनमेंट अस्पताल में घायलों का उपचार करा पुलिस जीप से आगे छुड़वाया। वहीं, कांवड़ियों के साथ दूसरी घटना कंकरखेड़ा के शोभापुर में हुई, जहां दो कांवड़िये हादसे में घायल हो गए। गाजियाबाद निवासी कांवड़ियों की टोली हरिद्वार से जल लेकर गंतव्य की ओर जा रही थी। सोमवार दोपहर बेगमपुल के पास कांवड़िये पानी पीने रुके थे। कैंट स्थित दीवान पब्लिक स्कूल की बस ने सड़क किनारे खड़े कांवड़ियों को टक्कर मार दी। बाकी कांवड़ियों न...