प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 18 -- कुंडा। मनगढ़ चौकी इंचार्ज मृत्युजंय पांडेय ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 17 नवंबर को गड़रियन का पुरवा लरु गांव में विवाद की खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे। नाली और बंटवारे को लेकर विवाद कर रहे दोनों पक्ष पुलिस के सामने भी उग्रता दिखाते हुए मारपीट करते हुए एक दूसरे के जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस के बीच-बचाव के बाद भी दोनों पक्ष पुलिस के सामने उग्रता कर रहे थे। उपनिरीक्षक मृत्युजंय पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने हरीप्रसाद पाल, रुपेश पाल, पूजा पाल, शिवानी पाल, प्रभावती पाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...