बागपत, जून 5 -- दोघट थाना क्षेत्र एक एक गांव निवासी महिला ने पड़ोसी युवक पर छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत अपने मायके वालो से कर दी। बताया कि पड़ोसी युवक उसके साथ आए दिन छेड़छाड़ करता है। मंगलवार शाम शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का भाई अपनी बहन के पास गांव पहुंचा। महिला ने उसे आपबीती सुनाई तो दोघट थाना पुलिस बुला ली गई। पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया कि जब वह पुलिस को जानकारी दे रहा था तो अचानक पांच छह पड़ोसी उनके घर में घुस गए तथा पुलिस के सामने ही दोनो भाई-बहन के साथ मारपीट शुरू कर दी। इंस्पेक्टर दोघट बच्चू सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर पर कार्रवाई कराई जा रही है। महिला व उसके भाई की डाक्टरी कराई गई है। पुलिस के सामने मारपीट किए जाने की बात निराधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...