नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- देहरादून में भाजयुमो महानगर अध्यक्ष पद पर कुलदीप पंत की नियुक्ति के बाद देहरादून में समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। बुधवार को नए अध्यक्ष के स्वागत में बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान समर्थकों ने यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। सड़क पर युवा स्टंट करते नजर आए। पुलिस ने भी जमकर ऐक्शन लिया। तीस चालकों को चिन्हित कर ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट परिवहन विभाग को भेजी है। अति उत्साह में दिख रहे समर्थक इस कदर जोश में थे कि सुभाष रोड पर पुलिस मुख्यालय के सामने बुलेट से पटाखे फोड़े। महानगर भाजपा कार्यालय के बाहर भी जोरदार आतिशबाजी की गई। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक नजर आई। हालांकि बाद में पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर समर्थकों को वहां से हटाया।हुड़दंगियों पर ऐक्शन लेगी पुलिस एसएसपी अजय सिंह बुधवार रात शहर की ...