बलिया, मार्च 20 -- भरौली (बलिया), हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस की नाकेबंदी के बावजूद बुधवार को ट्रक चालकों की दबंगई सरेआम देखने को मिली। बिहार से लाल बालू लादकर आने वाले दर्जनों ट्रक प्रतिबंध के बावजूद पुलिस बैरियर को तोड़ते हुए बलिया की ओर चले गए। खास बात यह है कि वहां मौजूद पुलिस के जवान मूकदर्शक बने रहे। भरौली और बक्सर (बिहार) के बीच गंगा नदी पर नए पुल के चालू होने के बाद से ही बिहार की ओर से हर दिन एक से डेढ़ हजार ट्रक, ट्रेलर, डम्पर और टैंकर जैसे बड़े वाहन आते-जाते हैं। कुछ दिनों पहले भरौली के साथ ही चितबड़ागांव और फेफना में भयंकर जाम लगने लगा। बात जब पुलिस अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने इसकी जांच कराई। पता चला कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और अन्य हाइवे पर लगने वाले टोल टैक्स को बचाने के लिए मालवाहक चालक टू-लेन और सिंगल लेन सड़कों से होकर जनपद...