बस्ती, अक्टूबर 24 -- बस्ती। लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोदमवा कठिनैया नदी पर मुंडेरवा थानाक्षेत्र के कबरा और संतकबीरनगर जिले के मंगेरवा गांव के लोगों के लोगों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों से 10 से 12 लोग घायल हो गए। बस्ती और संतकबीरनगर जिले की पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद विवाद को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए भेजवाया। मुंडेरवा-सेमरियावां मार्ग पर स्थित कठिनैया नदी के पुल पर लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन को लेकर देर रात कबरा और मंगेरवा के लोगों में मूर्ति विसर्जन को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जिसे मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने समझा-बुझाकर शांत करवा दिया। कुछ समय बाद किसी ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से भड़काऊ बयानबाजी कर माहौल को पुनः गरमा दिया। माहौल गर्म होने के बाद दोनों गुट पुलिस की मौजूदगी में भिड़ गए, जिसमें लाठी-डंडे और बांस से हमल...