प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 12 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रास्ते को लेकर दो पक्ष में विवाद के बाद मारपीट के साथ ही पथराव हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष मारपीट करते रहे। उनके बीच पथराव होता रहा। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्ष को शांत कराया। सिपाही ने दोनों पक्ष के 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के धर्मराज तुलई मादीपुर निवासी रामपाल और जीतलाल के बीच रास्ते को लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा था। मंगलवार को दोनों पक्ष फिर आमने-सामने हो गए। कहासुनी के दौरान बात बढ़ी और दोनों पक्ष में मारपीट होने लगी। दोनों ओर से कई अन्य लोग आए और उनके बीच पथराव होने लगा। इसकी सूचना पर कोतवाली से पुलिसकर्मी पहुंचे तो उनके सामने भी दोनों पक्षों में मारपीट और पथराव जारी रहा। पुलिस ने दोनों पक्ष को किसी तरह शांत कराया।...