लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- खमरिया/ईसानगर संवाददाता। ईसानगर थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में पुलिस के सामने युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में पुलिस की मौजूदगी में गांव के कुछ लोग और मौजूद सिपाही बीच बचाव करते नजर आ रहे हैं तो कुछ लोग युवक को पीटते दिखाई पड़ रहे हैं। पीड़ित ने थाने पहुंचकर कुछ लोगों के विरुद्ध पिटाई करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। ईसानगर क्षेत्र के पोखरा गांव के रहने वाले भीम सिंह पुत्र जयपाल सिंह का गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद हो गया था। मारपीट और विवाद की सूचना पर ईसानगर थाना के दो सिपाही पड़ताल के लिए गांव पहुंचे और दोनों पक्षों को अपनी बात रखने के लिए बुलाया। पुलिस मामले का निराकरण कर पाती इससे पहले ही एक गुट भीम सिंह पर पुलिस के सामने...