लखनऊ, मई 6 -- अमौसी आयल डिपो से निकले टैंकर से पेट्रोल-डीजल चोरी का खेल सालों से पुलिस के सामने चल रहा था। जानकारी के बाद भी कार्रवाई न करने के आरोप में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने चौकी प्रभारी नादरगंज और पांच सिपाहियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया। साथ ही इन सभी पुलिस कर्मियों की भूमिका की जांच एसीपी गोसाईगंज ऋषभ रुणवाल को दी है। एसीपी की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि टैंकर से डीजल-पेट्रोल चोरी के मामले में लापरवाही बरतने और जानकारी के बाद भी कार्रवाई न करने में नादरगंज चौकी प्रभारी इंचार्ज आशीष कुमार, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार, सिपाही सतेंद्र सिंह, रघुबीर सिंह, अंकित कुमार, ललित कुमार को निलंबित कर दिया गया। वहीं, फरार टैंकर चालक आजमगढ़ फूलपुर के सोनू बिंद की तलाश में दो टीमें दबिश दे रह...