मेरठ, नवम्बर 20 -- सरधना पुलिस ने हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद अन्नु और साहिल के परिजनों को सूचना दी है। हर्ष फायरिंग में जो हथियार इस्तेमाल किया है, उसकी जानकारी मांगी है। लाइसेंस और हथियार के साथ अन्नु और साहिल को थाने बुलाया गया है। बता दें कि इस प्रकरण से पहले भी मेरठ में ही पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मुकेश सिद्धार्थ और उनके बेटे पर भी शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने का मुकदमा लालकुर्ती थाने में दर्ज कराया गया था। इसके बाद मुकेश सिद्धार्थ की तलाश में कई दिनों तक पुलिस दबिश देती रही थी। इसके अलावा एक माह पूर्व शादी समारोह के दौरान हापुड़ रोड पर भी हर्ष फायरिंग की गई थी। तीन दिन पहले रालोद जिलाध्यक्ष मतलूब गौड के भाइयों की जेल से रिहाई पर भी आतिशबाजी और हर्ष फायरिंग की गई थी। वर्जन अन्नू रानी और उनके पति द्वारा हर्ष फा...