अमरोहा, जुलाई 9 -- पुलिस ने चोरों के आगे घुटने टेक दिए हैं। बीते 15 से 20 दिन में क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं में पुलिस एक भी खुलासा नहीं कर सकी है। क्षेत्र के करीब दर्जनभर गांवों के लोग चोरों की दहशत में अब भी रात जागकर गुजार रहे हैं। गांव में आने वाले हर संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। वहीं, ग्रामीणों में पनप रहे गुस्से के बीच पुलिस इन घटनाओं के मामले में अब तक सिर्फ अंधेरे में ही तीर चला रही है। बीते दो सप्ताह के भीतर चोरों ने कई छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देते हुए थाना पुलिस को रोजाना नई चुनौती दी है। जिनमें दो घटनाएं बड़ी भी हुई हैं। गांव बागड़पुर में बीती 22 जून की रात चोरों ने किसान विक्रम सिंह के घर को निशाना बना लिया था। नकदी-जेवरात समेत चोर करीब 16 से 18 लाख रुपये की कीमत का सामान समेट ले गए थे वहीं इसके बाद क्षेत्र के गांव जग...