शाहजहांपुर, अगस्त 7 -- यूपी के शाहजहांपुर में गुरुवार की तड़के कांवड़ियों ने बवाल कर दिया। मांस लदे ट्रक को देखते ही उसमें तोड़फोड़ शुरू कर दी। गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया और ट्रक ड्राइवर को भी बुरी तरह से पीटा। पुलिस के सामने ही कांवड़ियो ने उत्पात मचाया, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। काफी देर तक यह ड्रामा चला। एसपी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना गुरुवार तड़के तीन बजे कलान तहसील क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर जहांगीराबाद ढाबे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को कांवड़िए पटना देवकली मंदिर जा रहे थे। सड़क किनारे उन्हें एक डीसीएम दिखाई दिया, जिसमें से बदबू आ रही थी। कांवड़िए डीसीएम के पास आकर रुक गए और डीसीएम की जांच करने लगे। डीसीएम के अंदर से जानवरों के सींग और चमड़ा देखकर कां...