हजारीबाग, मई 11 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। पेलावल पुलिस के साथ रंगदारी व विवाद करने के मामले में दो आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसमें हज़ारीबाग़ कस्तूरीखाप गावं के शक्ति सिंह उर्फ बबलू सिंह पिता विनय सिंह और रोहित सिंह पिता बाल मुकुंद सिंह का नाम शामिल है। इस बाबत पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र के उत्तरी शिवपुरी में एक विवाह कार्यक्रम में इनलोग जमकर उत्पात मचा रहे थे ।बराती पार्टी को इतना धमकाया की दूल्हा भी डर से भागने लगा।.इसकी सूचना जब पेलावल ओपी पुलिस को मिला तब ज्योहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तभी दोनों लोग पुलिस के साथ भी उलझ गये और रंगदारी करने लगे। काफी मस्कत के बाद मामला शांत कराया गया ।इस बाबत दोनों के विरुद्ध कटकमसांडी थाना कांड संख्या 99/25के तहत मामला दर्ज क...