रामपुर, नवम्बर 28 -- सर्दियों में होने वाली अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर एक और पहल की गई है। एसपी विद्या सागर मिश्र ने इसके लिए थाना प्रभारियों के साथ ही चौकी प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिए है। इस पहल के तहत पुलिस अब अपने पुराने सूचना तंत्र का सहारा लेगी। जिसके तहत ग्राम प्रहरी और चौकीदारों की टीम को मजबूत किया जा रहा है। इतना ही नहीं यह लोग भी अग्निवीर की तर्ज पर पुलिस कर्मियों के साथ अपने-अपने क्षेत्र में करीब दो घंटे गश्त करेंगे। एसपी विद्या सागर मिश्र ने कहा कि पुलिस का सूचना तंत्र गांव के चौकीदार और ग्राम प्रधान होते थे। इसके अलावा समय-समय पर गांवों में पढ़े-लिखे लोगों को पुलिस मित्र या फिर ग्राम प्रहरी की जिम्मेदारी दे दी जाती है। कहा कि सर्दियों में सड़क हादसों के अलावा अपराधिक गतिविधियां बढ़ जाती है। आज भी आमजन घटना...