नई दिल्ली, जुलाई 1 -- आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद को करछना और कौशांबी जाने से रोकने पर प्रयागराज में रविवार को जमकर बवाल हुआ। खूब पत्थरबाजी हुई और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। बाइकों को भी आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने चंद्रशेखर के संगठन भीम आर्मी पर बवाल का ठीकरा फोड़ा। अब चंद्रशेखर ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें पुलिस के साथ खड़े युवक किसी को खदेड़ते और पत्थरबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कुछ पुलिस वाले भी पत्थर चलाते दिख रहे हैं। चंद्रशेखर ने अफसरों से सवाल किया है कि आखिर पुलिस के साथ मिलकर पत्थर चलाते यह कौन लोग हैं? चंद्रशेखर ने एक्स पर वीडियो को पोस्ट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी के हमारे परिवार की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और प्रयागराज के करछना में हमारे परिवारजन की बेरहमी से हत्या के ब...