पाकुड़, मई 14 -- महेशपुर। पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट थाना में दर्ज मामला को लेकर रविवार शाम को नामजद आरोपित को गिरफ्तार करने आए रामपुरहाट पुलिस के साथ मारपीट किए जाने की घटना को लेकर सोमवार शाम को थाना में मामला दर्ज किया गया है। रामपुरहाट थाने के एसआइ सह वादी सपन कुमार घोष ने महेशपुर के गदरपाड़ा गांव के नामजद आरोपित समीर शेख, अजीम शेख, जसीम शेख, नारगिस बीबी, जलाल शेख एवं अन्य अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए पुलिस कर्मियों के साथ जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी करने तथा पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। वादी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते 14 अप्रैल 2025 को रामपुरहाट थाने में कांड संख्या 169/25 के तरह गदरपाड़ा गांव के नामजद आरोपित नुरताज खातुन के खिलाफ फर्जी एवं धोखाधड...