मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पुलिस के साथ मारपीट करने वाले आरोपित राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार शाम होमलेस चौक के पास से उसे दबोचा। पुलिस के बयान पर उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें बताया गया है कि सूचना मिली थी कि होमलेस चौक के पास कुछ लोग नशे की हालत में हंगामा कर रहे हैं। इसके आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान आरोपित भागने लगा। जवानों ने खदेड़ कर उसको पकड़ा। थाने पर ले जाकर ब्रेथ एनलाइजर से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई। बताया गया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस के सामने दबंगई दिखाते हुए आरोपित ने जवानों से धक्का-मुक्की की और हाथ छुड़ा लिया। बाद में अन्य पुलिस बल के सहयोग से उसे पकड़ा गया। इधर, थानेदार नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि गिरफ्तार आ...