मुंगेर, अगस्त 1 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। गंगटा थानाक्षेत्र अंतर्गत बनहरा चौक के पास बुधवार की रात गंगटा पलिस के साथ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में गंगटा थाना में पदस्थापित पीटीसी दीपक कुमार के आवेदन पर प्राथिमकी दर्ज की गई है। उन्होंने आवेदन में बताया है कि पौकरी गांव में छापेमारी कर थाना लौटने के क्रम में पुलिस गाड़ी के पीछे वह और एक और क्यूआरटी सिपाही दो पहिया वाहन से आ रहे थे। रंगनाथ पहाड़ी से बनहरा चौक के बीच पहुंचा तो रास्ते में कुछ लड़के आपस में उलझे हुए थे, जिसे देख रूका एवं पूछताछ किया तो वे लोग हमलोगों के साथ गाली गलौज एवं धक्का-मुक्की व मारपीट की। इस बीच साथ रहे सिपाही किसी तरह मोबाइल से थाना को सूचना दी। जिसके बाद गश्ती पुलिस वहां पहुंची। गश्ती पुल...