गिरडीह, फरवरी 20 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के साप्ताहिक हाट चतरो के पास ड्यूटी में तैनात पुलिस के दो जवानों के साथ बदसलूकी व हाथापाई करने के मामले में पुलिस ने मौके पर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को बुधवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को साप्ताहिक हाट चतरो में दो युवकों के द्वारा आम लोगों को डरा धमकाकर रंगदारी मांगने की सूचना प्राप्त हुई थी। हटिया ड्यूटी में दो जवान तैनात थे। मामले की शिकायत मिलने पर दोनों जवान घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों आरोपी युवकों से पूछताछ करने लगे। इसी क्रम में सोनू कुमार राय व पिंटू राय दोनों ग्राम मकडीहा पुलिस के जवानों से उलझ गए और हाथापाई करने लगे। बाद में पुलिस के अतिरिक...