मोतिहारी, जून 18 -- सुगौली। निज संवाददाता थाना के फुलवरिया में शनिवार को दख़लदाहनी करने गए अधिकारियों के साथ पुलिस से हुई धक्का मुक्की के मामले में पुलिस ने 17 नामजद व बीस अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। यहां बताते चलें कि कोर्ट से दख़लदहानी दिलाने आए अधिकारियों के साथ गए पुलिसकर्मियों से विपक्षी उलझ गए। इस दौरान धक्का मुक्की से दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिनमें महिला सिपाही जुली कुमारी तथा गृह रक्षा वाहिनी के बिपिन कुमार शामिल है। महिला सिपाही जुली कुमारी के नाक के आसपास जख्म हो गया। वहीं गृह रक्षा वाहिनी के बिपिन कुमार के दाहिने हाथ के उंगली में हाथापाई के दौरान चोटिल हो गया। घटना के बाद दोनों पुलिसकर्मियों का इलाज सीएचसी में कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार फुलवरिया गांव निवासी पारस राउत का भूमि विवाद का मामला कोर्ट में ...