धनबाद, नवम्बर 20 -- भौंरा, प्रतिनिधि पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा फोर ए पैच में कथित रूप से गिरने से हुई संतोष मांझी की मौत के मामले को लेकर बुधवार को परिजन व ग्रामीण 15 लाख मुआवजा व नियोजन की मांग को लेकर धरना पर बैठे हैं। मंगलवार की शाम से ग्रामीणों ने परियोजना का उत्पादन व ट्रांसपोर्टिंग कार्य पूरी तरह ठप करा दिया है। हालांकि इस दौरान कई बार जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर की पहल पर प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई। लेकिन सहमति नहीं बन पाई। ग्रामीण 10 लाख की मुआवजा, नौकरी व अन्य मांगो पर अड़े रहे। जबकि प्रबंधन मृतक के परिजन को पांच लाख रुपए मुआवजा देने को तैयार है। वार्ता के दौरान नेताओं व पुलिस पदाधिकारियों के बीच कई बार बहस भी गई। बुधवार की शाम करीब छह बजे पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया, तो ग्रामीणों ने विरोध में धक्का-मुक्की की...