अल्मोड़ा, जुलाई 22 -- अल्मोड़ा। कांवड़ मेले और मानसून के बीच त्रिस्तरीय चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराना पुलिस के लिए आसान नहीं होने वाला है। पहले चरण में 649 बूथों में मतदान होगा। लेकिन जवानों की कमी पुलिस के लिए चुनौती बनेगी। हालांकि पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए आश्वस्त है। जिले से 120 पुलिस जवान कांवड़ ड्यूटी में गए हुए हैं। ऊपर से मानसून काल में आपदा का खतरा बना हुआ है। तीन दिन बाद जिले के छह ब्लॉकों के 649 ग्राम पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होनी है। लेकिन पुलिस के पास पर्याप्त जवान नहीं हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन चुनाव संपन्न कराने के लिए पीआरडी, होमगार्ड के अलावा ग्राम चौकीदार और वन विभाग के कर्मचारियों का सहारा लेगी। अब तक की योजना के तहत पुलिस की ओर से चार सीओ, नौ इंस्पेक्टर, 62 एसआई और एएसआई, 461 हेड ...